Header Ads

घनी दाढी लाने के तरिके

युवा होते पुरूषों में दाढ़ी को लेकर उत्साह होता है। दाढ़ी के बालों के ठीक विकास के लिए घर में ही कई उपाय मौजूद होते है। इन घरेलु उपायों से आपकी दाढ़ी आर्कषक लगेगी।
1
दाढ़ी बढ़ाने का तरीका
दाढ़ी से न केवल पुरुषों की खूबसूरती बढ़ती है साथ ही व्‍यक्तित्‍व को निखारने में अहम भूमिका निभाती है, इसलिए पुरुषों को दाढ़ी पसंद भी आती है। महिलाओं की तरह ही पुरूष भी अपने बालों और दाढ़ी को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। दाढ़ी की अच्छी ग्रोथ उनके चेहरे को आर्कषक बना देती है। लेकिन कई बार युवा होते पुरूषों की दाढ़ी ठीक ढंग से नहीं आती। जो उनके व्यक्तित्व को प्रभावित करती है। अगर आपको भी दाढ़ी बढ़ाने के टिप्स चाहिए तो इस स्लाइडशो में इसके बारे में विस्तार से जानिये।
ImageCourtesy@Gettyimages
pinterest
2
आंवले का तेल
चेहरे के बाल को बढ़ाने के लिये आंवले के तेल से चेहरे की मालिश करना एक अच्‍छा विकल्‍प है। आंवले के तेल से रोजाना अपने चेहरे की 20 मिनट तक मसाज करें और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें। आंवले के तेल के साथ सरसों की पत्‍ती को मिलाकर भी मसाज किया जा सकता है। इसके लिये पहले आप सरसों की पत्‍ती का पेस्‍ट बना लें और फिर उसमें एक बूंद आंवला तेल मिलायें। इसके बाद उस पेस्‍ट को दाढ़ी वाले हिस्‍से पर लगायें और 20 मिनट के लिये छोड़ दें। ठंडे पानी से चेहरे को धुल कर उसे साफ कपड़े से साफ करें। ऐसा सप्‍ताह में 3 या 4 बार करने से आप घनी दाढ़ी पा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Gharelu nukse. Blogger द्वारा संचालित.